LongCut logo

Crypto market update I Mudrex #bitcoin

By Dishant Chaudhary

Summary

Topics Covered

  • चांदी 42 से 79 पहुंची रफ्तार से
  • 100 नए BTC ETF 2026 में संभावित
  • अल्टकॉइंस में रिटेल इनफ्लो खत्म
  • जनवरी से मार्केट रैली शुरू
  • मुद्रेक्स चुनें FIU अनुपालन के लिए

Full Transcript

क्या हाल है गाइस? सो भैया, हमने यह बात करी थी कि कल थी एक्सपायरी ऑलमोस्ट 24 बिलियन यूएस डॉलर्स की इथेरियम और बिटकॉइन के ऑप्शंस की। तो हमने कहा वोलेटिलिटी होगी लेकिन पहले भी मैंने बताया था कि

वोलेटिलिटी तो रहेगी क्योंकि दिसंबर लास्ट है। मार्केट में वॉल्यूम है ही नहीं। फिर क्रिसमस की चक्कर में बिल्कुल ही ड्राई मार्केट चल रहा है। तो एक बार बात करते हैं कि कहानी बनी क्या होगी है। ठीक है?

और अब तीन दिन और हैं। उसके बाद भैया जनवरी लग जाएगी और जनवरी से थोड़ी सी उम्मीदें हमारी है। मैंने कई बार ये बोला है कि जनवरी से कुछ चीजें हैं जो अच्छी हो सकती हैं। तुम अगर फिर भी देखोगे भैया

चांदी चांदी ने चांदी कर रखी है भाई। सिल्वर चल रहा है तुम्हारा 79.3 पे मतलब ऑलमोस्ट 80 पे है। ये जितनी रफ्तार से बढ़ रहा है यकीन नहीं होता। मतलब कुछ ही दिन

पहले अगर तुम लोग को याद होगा कितना ही टाइम हुआ। आई थिंक 42 डाला था मैंने। फिर 44 डाला था। फिर 60 डाला था। 62 64 79 पे

आ गया भाई। मतलब हद कर रखी है। कमाल हो गया। ठीक है। अब एक बार देखते हैं कि बीटीसी का क्या बन सकता है। तो भैया एक जो पॉजिटिव न्यूज़ है वो यह कि यह कह रहे हैं

कि लगभग 100 नए ईटीएफ आ सकते हैं 2026 में आपके। अगर 100 अभी अगर तुम देखोगे तुम्हारे पास कितने ईटीएफ हैं। अभी है तुम्हारे पास में 11 ईटीएफ जो 2024 के

जनवरी लास्ट में ल्च हुए थे। तो सोचो अगर 100 और नए ईटीएफ आ गए तो आपको BTC में कितनी बैंक दिखेगी। लेकिन इस चीज का ना एक पॉजिटिव इंपैक्ट भी है और एक नेगेटिव

इंपैक्ट भी है। वो यह कि अगर इस तरीके से ईटीएफ आने लगे पर्टिकुलर कॉइंस के तो फिर बाकी के जो छोटे कॉइंस हैं उनमें हो सकता है कि आपको इनफ्लो फिर उतना ज्यादा कभी

दिखे ही ना। जो हम अभी बात करते हैं कि भाई रिटेल आता है, एक ओल्ड सीजन आता है। तो वो चीज कहीं ना कहीं आपको एंड होती हुई दिखेगी। है ना? पर यह है कि फिर इतना भी

इजी हो जाएगा कि आप यह अंदाजा लगा सकते हो कि भाई किस चीज का ईटीएफ है तो लेस उसमें घुस जाते हैं। वह चीज हो जाएगी। है ना?

अच्छा एक चीज और जितने बहन भाई ऐसे हैं जो चैनल पे पहली बार आए हैं चैनल सब्सक्राइब कर लो। बेल आइकॉन दबा दो और ठंड ज्यादा बढ़ रही है इसलिए हुड़ी लगा रखी है। ठीक है? बहुत भयंकर ठंड बढ़ रही है यहां पे।

है? बहुत भयंकर ठंड बढ़ रही है यहां पे। तुम्हारे यहां कैसी ठंड है? एक बार बताना। ठीक है? तो चैनल सब्सक्राइब कर लो सारे

ठीक है? तो चैनल सब्सक्राइब कर लो सारे लोग। बेल आइकॉन दबा दो। एक और चीज भैया वेव्स की जो बाइंग है वह दोबारा से स्टार्ट हो गई है। एज आई हैव टोल्ड यू कि उम्मीद लोगों यही है कि जनवरी से एक अच्छी

जो रैली है वो मार्केट में आनी चाहिए। कोई फाइनेंसियल एडवाइस नहीं है लेकिन सबका मानना ऐसा है। मेरा खुद का मानना भी यही है। ठीक है? उसके अलावा भैया 2 ट्रिलियन का वेल्स फ्गो जो है उन्होंने लगभग 383

मिलियन यूएस डॉलर वर्थ के जो है BTC के ईटीएफ खरीदे हैं। सो बाइंग आप ये कह सकते हो कि दोबारा से स्टार्ट हो गई है। अगर मैं बात करूं चार्ट्स की नथिंग न्यू वही हम ब्लू बॉक्स में है तो मेरे को नहीं

लगता कुछ बात करने लायक है। चाहे तुम्हारा BTC हो इथेरियम हो उसके बाद चाहे तुम्हारा हो BTC की डोमिनेंस। डोमिनेंस ही वही है। थोड़ा सा ऊपर जाती है। जब बीटीसी एकदम से ऊपर जाता है फिर अपना थोड़ा सा नीचे आ

जाती है। तो कुछ वरी वाला नहीं है अभी बीटीसी की डोमिनेंस में अभी सीन। इसके अलावा एक और जो इंपॉर्टेंट चीज है भैया वो है मुद्रिक्स। क्यों है? मैं रोज ये बताता हूं कि गवर्नमेंट की तरफ से सख्ताई जो है

बढ़ती जा रही है। कि तुम कहां ट्रेड कर रहे हो, कैसे ट्रेड कर रहे हो, किस में ट्रेड कर रहे हो? कहीं कुछ ऐसा तो नहीं जो तुम दिखा नहीं रहे हो। तो मैं हमेशा ये सजेस्ट करता हूं कि जितने भी नए बहन भाई

हैं या फिर पुराने भी हैं जो एक एफआईयू रजिस्टर्ड बॉडी के साथ काम नहीं कर रहे हैं वो सारे लोग भैया एक एफआईयू रजिस्टर्ड बॉडी के साथ काम करें। आप mdrax यूज़ कर सकते हो। मैं पर्सनली मुझे ऑलमोस्ट 2 साल

के आसपास हो गया होगा। शायद दो से ज्यादा ही हो गया होगा। मैं यूज़ कर रहा हूं। मेरे को स्मूथ भी लगता है और सब कुछ बढ़िया है यहां पे। सारे कॉइंस है 650 से ज्यादा। क्योंकि सबसे बड़ी चीज ये है कि

अगर वैसे ही देखो बहुत सारी प्रॉब्लम्स हैं। टैक्स इतना ज्यादा है फ्री हम नहीं कर सकते चीजें। कल को अगर और कुछ पंगा आया सरकार की तरफ से तो हमें प्रॉब्लम ही होगी। तो सारे बहन भाई जो इंटरेस्टेड है

वो मुद्रेक्स पे आ सकते हैं। इसकी जो लिंक है डिस्क्रिप्शन और पिन कमेंट दोनों जगह पड़ी हुई है। ठीक है? इसके अलावा अपन रील डालेंगे। शायद अभी डालूंगा या फिर शाम को एकद घंटे में डालूंगा। तो Instagram पे सब

लोग आ सकते हैं। उसकी लिंक मैंने पिन कमेंट में डाल दी है। वहां पर हम लोग कोई एक टॉपिक पकड़ते हैं। बढ़िया सी उसके ही अराउंड एक बढ़िया रील बनाते हैं। तो जो लोग नहीं है सारे आ जाओ Instagram पे। थैंक यू। सी यू।

Loading...

Loading video analysis...